शराब पीना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। हालांकि, यदि शराब का सेवन सीमित मात्रा या मोडरेशन में किया जाए तो स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाती है। वहीं अब एक नए अध्ययन की मानें तो जिन लोगों का वजन अधिक होता है या मोटापे से ग्रस्त हैं, उनके लिए शराब पीना बेहद नुकसानदेह हो सकता है क्योंकि उनमें शराब पीने से लिवर संबंधी रोग होने का जोखिम अधिक होता है। आइए जानते हैं मोटे या अधिक वजन लोगों को शराब क्यों नहीं पीनी चाहिए ? सिडनी विश्वविद्यालय के चार्ल्स पर्किन्स सेंटर के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में लगभग आधे मिलियन लोगों के चिकित्सा डेटा का अवलोकन किया गया। अध्ययन में पाया गया कि जो लोग मोटे और अधिक वजन वाले हैं, उन्हें शराब से लिवर को नुकसान पहुंचने का बहुत अधिक जोखिम होता है।
#MoteLogoKoSharabKyuNahiPinaChahiye